टावर पर शक्तिमान! विक्षिप्त युवक करने लगा मोबाइल टावर पर डांस, देखें Video
Jul 31, 2021, 07:30 AM IST
रायसेन जिले के सुल्तानगंज में एक विक्षिप्त टावर पर चढ़कर डांस करने लगा और कुछ देर बाद शक्तिमान की नकल भी की. मोबाइल टावर पर ही जिद में खड़े युवक को देख वहां खड़े लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन अंत में हार मान कर उन्हें भी पुलिस को सूचना देनी पड़ी. सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अपने साथ ASI समेत पुलिस बल को लेकर आए. एक कर्मचारी को समोसे-कचोरी लेकर युवक के पास भेजा, नाश्ते के लालच में ही युवक नीचे उतरा.