Raisen News: सफाई को लेकर मंत्री का अल्टीमेटम, बोले- एक हफ्ते के अंदर सुधर जाएं हालात
Raisen News: रायसेन जिले में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने गृह नगर बरेली पहुंचे. बरेली के यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी देख मंत्री भड़क गए. राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि इस सारी गंदगी को एकत्र कर एक सप्ताह के लिए सीएमओ के कक्ष में रखा जाए. यहां मेरे गृह नगर की महिला यात्री इस स्थिति में बैठ रही हैं, ऐसे में सीएमओ को बैठना चाहिए. राज्य मंत्री ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर बस अड्डे की हालत सुधरनी चाहिए, नहीं तो मुझे पता है कि कैसे कार्रवाई करनी है.