Raisen News: बेगमगंज में बना बेजुबान का रैन बसेरा, शाम होते ही आ जाते हैं आवारा जानवर
Raisen News: रायसेन जिले के बेगमगंज के दशहरे मैदान में सर्दी से बचाने के लिए गौ भक्तों ने बेजुबान जानवरों का रैन बसेरा बनाया है. यहां आवारा घूमते जानवर शाम को आते हैं और रेन बसेरा में रुकते हैं. उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था मथुरा दाऊ की तरफ से रहती है. उधर जैन समाज की ओर से 2000 बेजुबान जानवरों के लिए गले में रेडियम के पट्टे बनवाकर बांटे गए. कोहरे और शीत लहर की वजह से वाहन चलाने वालों को बेजुबान जानवर दिखते नहीं है. पर लाइट पड़ने पर रेडियम चमकता है जिसकी वजह से बेजुबान जानवर की जान बच जाती है.