MP News: रायसेन में अचानक एक-दूसरे से टकरा गईं राज्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां, VIDEO आया सामने
Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार को राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के काफिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सर्किट हाउस जाते समय सांची रोड पर अचानक मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और रामपाल सिंह के वाहन आपस में टकरा गए. हादसे के वक्त गाड़ियों में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह,सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी और BJP जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा मौजूद थे. गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि आगे चल रहे पायलेट वाहन के अचानक ब्रेक मारने की वजह से उसके पीछे चल रहीं गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं.