Tiger video: रायसेन में बाघ का `राज`! सड़क पर टहलता दिखा, लग गया जाम
Raisen Tiger video: रायसेन में जिला मुख्यालय के पास फिर बाघ देखा गया है. नेशनल हाईवे 146 भोपाल रायसेन रोड पर सड़क किनारे बाघ देखा गया. भोपाल रायसेन रोड पर खरबई चिड़िया टोल घाटी की चट्टान पर बाघ बैठा नजर आया. बाघ को देखने के लिए सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत है. बता दें कि 15 दिन पहले ही 27 लाख रुपए खर्च कर बाघ को रेस्क्यू कर पकड़ा गया था. वन विभाग ने बाघ को सतपुड़ा के जंगल में भेज दिया था.