Karishma Kapoor Spotted: राजा हिंदुस्तानी की हीरोइन एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, गले में मफलर डाले आईं नजर
Apr 07, 2023, 14:26 PM IST
राजा हिंदुस्तानी ( Raja Hindustani) फेम करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनका एयरपोर्ट लुक काफी कुल लग रहा है . करिश्मा कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया(Social media) पर जमकर वायरल(Viral Video) हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.(Watch video)