उफ्फ्फ अंजना सिंह की जवानी देख कहेंगे, राजा जी चल गइले साटा पे
Sep 09, 2022, 11:41 AM IST
सोशल मीडिया पर भोजपुरी डांस के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें दर्शक भी देखना खूब पसंद करते है. अब ऐसे में एक भोजपुरी एक्ट्रेस राजा जी चल गइले साटा में गाने पर कमाल का डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर कोई लड़की के डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहा है. आप भी देखिए ये वायरल डांस वीडियो...