ऐसा कभी-कभार ही होता है: हारे हुए प्रत्याशी के झोली में लोगों ने भर दिए 21 लाख
Oct 21, 2020, 12:30 PM IST
अक्सर देखा जाता है कि चुनाव के बाद प्रत्याशी अपने वोटरों को भूल जाते हैं. चाहे वह हारा हुआ प्रत्याशी हो या फिर जिता हुआ. लेकिन राजस्थान के नील नगरी जोधपुर से एक ऐसा मामले सामने आया है जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर सकता है. क्योंकि राजनीति में ऐसा-कभार ही देखने को मिलता है.