राजस्थानी भाभी ने हैवी घाघरा पर किया बिदांस डांस, देख नहीं हटेगी नजर
Sep 30, 2022, 17:00 PM IST
bhabi dance: सोशल मीडिया पर राजस्थानी भाभी के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भाभी सपना चौधरी के 'हैवी घाघरे' सॉन्ग पर बिदांस डांस कर रही है. घूंघट में छत पर राजस्थानी भाभी का डांस देख लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स को भी ये डांस वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वो जमकर प्यार लुटा रहे हैं...