लाल साड़ी में पल्लू पकड़ भाभी ने किया डांस, पतली कमर से घायल हुआ सोशल मीडिया
Jun 02, 2022, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया में राजस्थानी भाभी का डांस वायरल हो रहा है. इसमें वो अपना पल्लू पकड़ डांस कर रही है. वीडियो देखकर सोशल मीडिया खायल हो गया. लोग राजस्थानी गाने पर हुए इस डांस को तेजी से वायरल कर रहे हैं. अब कर इसे कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. देखें वीडियो.....