Gori Nagori Video: काली साड़ी में गोरी नागोरी ने `बेबी डॉल मैं सोने दी` गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, हिल गया पूरा इंटरनेट
May 06, 2023, 15:07 PM IST
Gori Nagori Dance video: सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियोज के इस दौर में आए दिन सैलिब्रिटीज के डांस के वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो गोरी नागोरी का भी वायरल हुआ है. गोरी नागोरी ( Gori Nagori Dance Video) को राजस्थानी शकीरा के तौर पर जाना जाता है और उनके डांस को लोग खूब पसंद करते हैं. अपने डांस में अब गोरी ने काली साड़ी में बेबी डॉल में सोने दी गाने पर जिस तरह से ठुमके लगाए हैं, उससे सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं.