जब अचानक से राजगढ़ के स्कूल में पढ़ाने पहुंच गए कलेक्टर, देखें वीडियो
Jul 28, 2022, 21:23 PM IST
अनिल नागर/ राजगढ़: एमपी के राजगढ़ में कलेक्टर स्कूल में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ाते नजर आए. कलेक्टर ने पीएस पुरा विद्यालय में नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधित लर्निंग आउटकम, ऊंचाई, सेंटीमीटर के विषय में बच्चों का ज्ञान परखा और पढ़ाया भी. उन्होंने बच्चों के कक्षा अनुसार लर्निंग आउटकम से संबंधित सवाल पूछे और बच्चों की एजुकेशनल प्रोग्रेस की समीक्षा की.