जिला अस्पताल बना पशु चिकित्सालय! जब मर्जी तब घुस जा रही गाय VIDEO
Nov 29, 2022, 20:44 PM IST
जिला अस्पताल लगता है शायद अब पशु चिकित्सालय बन गया है. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल सुधारने का नाम नहीं ले रहे है. 18 नवंबर को राजगढ़ जिला अस्पताल के ICU वार्ड में गाय घुसने का मामला सामने आया था. आज फिर से राजगढ़ जिला अस्पताल में गाय घुसने का मामला सामने आया है. महिला वार्ड में काफी देर तक गाय ने तांडव मचाया लेकिन कोई सुरक्षा गार्ड नजर नहीं आया. वार्ड में भर्ती पेशेंट के परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद एक बार फिर जिला अस्पताल और जिम्मेदारों की किरकिरी होने लगी.