Election 2024: दिग्विजय के नामांकन के बाद आया पत्नी का बयान, राजगढ़ के इन 4 मुद्दों पर रखी बात
Rajgarh Lok Sabha Chunav 2024: आज राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी पहुंची. नामांकन के बाद दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने मीडिया से बातचीत की और राजगढ़ के मुद्दों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के पक्ष में अच्छा माहौल है. क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं, यह चुनाव जनता लड़ रही है. सड़क, पानी, बिजली, रोजगार यहां की बड़ी समस्याएं हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.