Amrita Rai Video: चुनावी मैदान में गूंजे मंगल गीत! दिग्विजय सिंह की पत्नी ने महिलाओं के साथ गाया गाना
Amrita Rai sang Mangal Geet: चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और तापमान बढ़ने के साथ ही नेताओं और उनके परिवार की अलग-अलग तस्वीरें सामने आने लगी हैं. हाल ही में गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी का महिलाओं के साथ रोटी बनाते हुए वीडियो सामने आया था. अब राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय सिंह आगर मालवा जिले के पिलवास गांव में महिलाओं के साथ मंगल गीत गाते नजर आईं हैं. दरअसल, महिलाओं से बातचीत के दौरान अमृता राय सिंह ने महिलाओं से गाना गाने की फरमाइश की और फिर वह खुद ही मांगल गीत में रम गई और गाना शुरू कर दिया.