MP News: दिग्विजय के गढ़ में गरजे वीडी शर्मा, पूर्व CM और आतंकियों को लेकर कही ये बात
MP News: मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए 19 तारीख को वोटिंग होनी है. उससे पहले प्रचार का दौर तेज है. हालांकि, दूसरे और तीसरे चरण की सीटों पर बी भाजपा तगड़ा प्रचार कर रही है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा राजगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व CM दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा 'दिग्विजय सिंह आतंकियों से गले मिलते हैं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया. ये लड़ाई देश और हिंदुओं के अपमान के खिलाफ है'. इसी के साथ मंच पर बैठे सभी नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.