तिरंगे के रंगा राजगढ़ का मोहनपुरा डैम, खूबसूरती में लगे चार चांद!
Aug 15, 2022, 16:33 PM IST
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजगढ़ जिले का मोहनपुरा डैम आजादी के जश्न में सराबोर दिखाई दिया. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोहनपुरा डैम तिरंगे की रोशनी में रंगा दिखाई दिया. तिरंगे की रोशनी से डैम के गेट जगमग दिखाई दे रहे हैं. वहीं पानी में भी तिरंगा उभर आया है. मोहनपुरा डैम की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.