Rajgarh news: अधिकारी पर कबड्डी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का आरोप, खिलाड़ियों में आक्रोश
Rajgarh news: राजगढ़ में खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के साथ कथित मारपीट करने का मामला सामने आया है. कबड्डी के नेशनल प्लेयर संदीप शर्मा को संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डाबर ने थप्पड़ जड़ दिया. मामले में खिलाड़ियों का आरोप है कि पहले अधिकारी द्वारा स्टोर रूम की चाबियां मांगी गईं. जब खिलाड़ियों ने चाबिंयां नहीं होने की बात कही तो संभागीय खेल अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. संभागीय खेल अधिकारी स्टोर रूम का ताला तोड़ने लगे और मेट को बाहर निकालने लगे खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया तो खेल अधिकारियों ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप शर्मा को थप्पड जड़ दिया. खिलाड़ियों और संभागीय खेल अधिकारी के बीच नोकझोक का वीडियो भी सामने आया. जिसमें खेल आधिकारी शर्मिला डाबर कहती हुईं नजर आ रही है कि वह थप्पड़ मार देंगी. खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की घटना से जिले के कई खिलाड़ियों में आक्रोश देखा जा रहा है. खिलाड़ियों का कहना है कि अगर इस मामले को लेकर अधिकारी शर्मिला डाबर पर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी खिलाड़ी एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे. वहीं, खिलाड़ियों ने खेल अधिकारी द्वारा की गई मारपीट की शिकायत ब्यावरा थाने में भी की है.