बेबशी ने विधवा मां को बनाया बैल! रास्ते में बाइक सवारों ने दिया सहारा
Sep 21, 2022, 00:05 AM IST
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से मार्मिक तस्वीर सामने आई है. यहां एक महिला बच्चों का पेट भरने के लिए खुद किसी बैल की तरह बैलगाड़ी खींचती नजर आई. बताया जा रहा है कि महिला 4 बच्चों की विधवा मां है. पती के मौत के बाद इसके पास रहने खाने का कोई ठिकाना नहीं है. वो मुश्किल से 24 घंटे में 1 बार का खाना खा पाती है. बच्चों को लेकर पचोर से सारंगपुर जा रही थी, जहां कुछ बाइक सवारों ने उसकी मदद की.