राममय हुआ `राजिम`, लेजर शो का Video सीएम साय ने किया शेयर
Rajim Kumbh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम कुंभ मेला चल रहा है. जिसमें लोगों की भीड़ भी जुट रही है. इस बार का राजिम कुंभ राम उत्सव थीम पर मनाया जा रहा है. कुंभ में लेजर शो का भी आयोजन किया गया. जिसमें भगवान राम के जीवन को दिखाया गया. खुद सीएम विष्णुदेव साय ने यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि राजिम कुंभ राममय हो चुका है. यह वीडियो लोगों पसंद भी आ रहा है.