Rajim Kumbh Kalpa: राजिम कुंभ कल्प का हुआ शुभारंभ, बृजमोहन अग्रवाल गंगा आरती में हुए शामिल
Rajim Kumbh Kalpa: छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में राजिम कल्प कुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है. राजिम कुंभ कल्प के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद जी महाराज मुख्य मंच पर पहुंचे. इस अवसर पर पर्यटन संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री राम विचार नेताम आदि सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा त्रिवेणी तट पर पहुंचकर गंगा आरती में शामिल हुए. सभी अतिथियों ने भगवान राजीव लोचन जी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और फिर गंगा आरती में भाग लिया.