MP Elections 2023: ऐसा सियासी किस्सा, जहां सुबह दिया इस्तीफा और शाम को टिकट पक्की
MP ke Siyasi Kisse: BJP ने बालाघाट की लांजी विधानसभा सीट से राजकुमार कर्राहे को टिकट देने का एलान कर दिया है. गुरुवार को BJP की ओर से पहली लिस्ट भी आ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव उम्मीदवार राजकुमार कर्राहे का एक किस्सा है, जिसे सुन आप चौंक जाएंगे. लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे पहले तक राजकुमार आम आदमी पार्टी के जिला सचिव थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया और उधर बीजेपी की लिस्ट में उनका नाम सामने आ गया. BJP ने गुरुवार को 39 उम्मीदवारों के नाम के साथ पहली लिस्ट जारी की है.