Rajnandgaon News: लोकसभा चुनाव में नक्सल हमले की योजना नाकाम, नक्सली कैंप पर पुलिस का धावा
Rajnandgaon News: राजनांदगांव जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा के पास कसनसूर चाट गांव दलम और छत्तीसगढ़ के औंधी दलम में डेरा डाले हुए थे. मुखबिर से ऐसी सूचना मिलने के बाद गढ़चिरौली पुलिस ने उस दिशा में एक पुलिस पार्टी रवाना की. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही नक्सली वहां से निकल चुके थे, लेकिन पुलिस द्वारा पहाड़ी पर सर्चिंग के दौरान उन्हें नक्सलियों का ठिकाना मिल गया, जहां नक्सलियों ने अपना सारा सामान छुपा रखा था. पुलिस ने सारा सामान बरामद कर आश्रय स्थल केंप को ध्वस्त कर दिया .