Rajnandgaon News: IT ने कारोबारी के घर में मारा छापा, 15 अधिकारियों की टीम पहुंची
Rajnandgaon News: राजनांदगांव शहर में एक जमीन कारोबारी के घर आईटी ने छापा मारा है. नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद यह कारोबारी आईटी के रडार पर था. कारोबारी के आवास और दफ्तर पर 15 आईटी अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंचे.