अनंत चतुर्दशी पर शहर में निकाली गई रंगारंग झांकीयां, लोग हुए आकर्षित
Sep 10, 2022, 10:53 AM IST
किशोर शिल्लेदार/राजनांदगांवः कल अनंत चतुर्दशी जगह-जगह गणेश विसर्जन की झांकी निकाली गई. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में भी गणेश विसर्जन के दौरान आकर्षक झांकियां निकाली गई. इन झांकियों में देश भक्ति आजादी का अमृत महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ पौराणिक संदर्भों को लेकर बनी बेहद खूबसूरत झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया. शहर में झांकियां देखने उमड़ी भीड़ को संभालने राजनादगांव पुलिस द्वारा करीब एक हजार से भी ज्यादा पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया था. बता दें कि कोरोना काल के चलते पिछले दो साल बाद शहर में आकर्षक झांकियां निकाली गई. झांकियों को देखने के लिए भारी भीड़ देखी गई.