Rakul Preet Spotted: लूज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रकुल प्रीत, देखें छतरीवाली का ये Cool Look
Mar 24, 2023, 14:54 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस "छतरीवाली" फेम रकुल प्रीत सिंह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. अगर एक्ट्रेस लुक के बारे में बात करें तो उन्होंने लूज टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था. जिसमें वे काफी कूल नजर आ रहीं थी. फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो .