Jail Spiritual Camp: राममय हो रहे हैं जेल..! कैदियों में असर दिखा रहा प्रबंधन का अनूठा प्रयोग

Khargone Jail Spiritual Camp: खरगोन जिला जेल में कैदियों और बन्दियों के विचारों में बदलाव लाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जेल प्रबन्धन द्वारा नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं. यहां जेल अधीक्षक वीबी प्रसाद ने आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया इसमे योग वेदांत समिति सदस्यों ने बन्दियों को सदाचार व नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करते हुए भजन और सहज योग से सदाचार की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link