MP News: रतलाम में किया गया राम लीला का आयोजन, हर ओर गूंजा `जय श्री राम`
Ratlam News: रतलाम में मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा राम लीला नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया. इस दौरान रामायण के 3 अलग-अलग चरितों पर नाट्य प्रस्तुतियां हुईं. कालिका माता परिसर में आयोजित इस प्रस्तुति को देखने बाद हर ओर 'जय श्री राम' के नारे गूंजे. लोगों ने इन प्रस्तुतियों के कलाकारों के प्रदर्शन को काफी सराहा. आप भी देखें झलक-