Ram Mandir: रतलाम से अयोध्या के लिए सवा लाख रुद्राक्ष रवाना, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में किए जाएंगे समर्पित
Ram Mandir News: मध्य प्रदेश के रतलाम से अयोध्या के लिए सवा लाख रुद्राक्ष रवाना किए गए हैं. ये रुद्राक्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में समर्पित किए जाएंगे. इसके बाद अयोध्या की माटी और जल को रतलाम लाया जाएगा, जहां इसे रामभक्तों में वितरित किया जाएगा.खास बात यह है कि अयोध्या धाम भेजने से पहले संतों द्वारा इन रुद्राक्षों की विशेष पूजा-अर्चना की गई. रतलाम से सवा लाख रुद्राक्ष लेकर साधु-संतों और श्रद्धालुओं का एक दल रवाना हुआ है.