Ram Mandir: दमोह के बद्री प्रसाद का अनोखा संकल्प, रामरथ को चोटी से खींचकर पहुंचेंगे अयोध्या
अभय पांडेय Sat, 13 Jan 2024-5:40 pm,
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है. इसी उत्साह में दमोह जिले के बटियागढ़ के बद्री प्रसाद विश्वकर्मा ने 1992 में प्रतिज्ञा की थी कि जब रामलला भव्य मंदिर में स्थापित होंगे तो वह रामरथ को अपनी चोटी से खींचकर अयोध्या तक यात्रा करेंगे. 11 जनवरी को बद्री प्रसाद ने राम मंदिर के लिए पांच सौ किलोमीटर की यात्रा शुरू की. आज वह छतरपुर पहुंचे जहां सनातनी लोगों ने उनका स्वागत किया. बद्री प्रसाद अपने बालों की चोटी से रस्सी के सहारे रामरथ को खींचते हुए टैक्सी से अयोध्या जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह हर 24 घंटे में पचास किलोमीटर पैदल चलते हैं और 22 जनवरी यानी रामलला की प्रतिष्ठा के दिन या उसके बाद तक वह अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन कर अपना संकल्प पूरा करेंगे.