Ram Mandir: MP के इस शख्स ने 776 पन्नों पर लिखा सुंदरकांड, लिखे 4 करोड़ से ज्यादा राम नाम
Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर, मध्य प्रदेश के सिवनीमालवा के रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग रामनारायण गुर्जर ने राम नाम से सुंदरकांड लिखकर भगवान राम को समर्पित किया. उन्होंने पिछले 4 वर्षों में 776 पन्नों पर सुंदरकांड लिखा है, जिसमें 4,59,56,160 राम नाम लिखे गए हैं. रामनारायण गुर्जर ने इससे पहले भी काशी विश्वनाथ मंदिर में सवा लाख ओम नमः शिवाय और संकटमोचन हनुमान मंदिर में 170 फीट लंबी हनुमान चालीसा लिखकर भेंट की थी.