छत्तीसगढ़ में 140 साल से रखा है पानी में तैरता रामसेतु का अद्भुत पत्थर! देखें वीडियो
Oct 26, 2022, 15:47 PM IST
Ram Setu Stone floating in water: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित जैतु साव में रामसेतु का एक पत्थर रखा है, जो पानी में तैरता है. बताया जा रहा है 140 साल पहले इस पत्थर को रामेश्वरम से लाया गया था. इस पत्थर के दर्शन के लिए लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहता है. आज भी यह पत्थर लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.