MP की `अयोध्या` में धूमधाम से निकली भगवान राम की बारात, देखें वीडियो
Nov 28, 2022, 23:47 PM IST
Ram Barat Orchha: निवाड़ी जिले के धार्मिक नगरी को मध्य प्रदेश और बुंदलेखंड की अयोध्या कहा जाता है. यहां विवाह पंचमी पर भगवान राम की बारात धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान पुलिस के जवानों ने भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. भगवान राम की बारात राजा मंदिर से बाकायदा जनकपुरी के लिये गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें भगवान राम अपने अनुजों के साथ सुशोभित रहे और सारे ओरछा नगर के अलावा बाहर से आये देशी विदेशी श्रद्धालुओं सहित सैलानी पूरे उत्साह से बाराती के रूप में शामिल होकर जनकपुरी की ओर रवाना हुए. आप भी देखिए भगवान राम के बारात का वीडियो...