RamDhun in tazia Julus: ताजिए के जुलूस में बजे भजन, हिंदुओं की फरमाइश पर गूंजी रामधुन
Sep 19, 2022, 22:56 PM IST
RamDhun in Tajiya Julus Shivpuri: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मुस्लिम समाज के जुलूस में रामधुन की गूंज सुनाई दी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जुलूस के दौरान 'हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की' भजन गाये गए. यह भजन और कोई नहीं बल्कि मुस्लिम गायक ने ही गाया. अब देश भर में इसकी प्रशंसा हो रही है.