Watch Video: रामराजा विदेशी भक्तों पर चढ़ा होली का खुमार, स्थानीय लोगों के साथ ऐसे खेले रंग
Mar 08, 2023, 14:26 PM IST
Watch Video: निवाड़ी (Niwari) जिले के पर्यटक क्षेत्र ओरछा (Orchha) में आज होली (Holi) का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. एक दूसरे को लोगों रंग गुलाल लगाकर बधाई दी.पर्यटक क्षेत्र घूमने आए विदेशी मेहमानों (Foreign Devotees) ने भी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. रामराजा (Ramraja Sarkar)के विदेशी भक्तों ने स्थानीय लोगों के साथ रंग उड़ाकर आनंद लिया.देखें वीडियो