Indore Ambulances Ger Video: इंदौरियों के गेर में दिखा अनुशासन, लाखों लोगों ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
रंजना कहार Sat, 30 Mar 2024-5:37 pm,
Rang Panchami 2024: देशभर में रंगपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसी तरह एमपी के इंदौर की रंग पंचमी भी देश-दुनिया में काफी मशहूर है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें गेर उत्सव के बीच लाखों लोगों ने एक एंबुलेंस को रास्ता दिया.