Rang Panchami 2024: चांदी की पालकी में निकली कलेश्वर नाथ बाबा की बारात, नागा साधु बने बाराती
janjgir Champa: पीथपुर गांव छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर हसदेव नदी के तट पर है. यहां भगवान शिव बाबा कलेश्वर नाथ के रूप में विराजमान हैं. यहां रंग पंचमी के दिन बाबा कलेश्वर नाथ की चांदी की पालकी में बारात निकाली गई है. इसमें देशभर से नागा साधु बाराती बनकर शामिल हुए हैं.