Ujjain Rang Panchami: महाकाल की नगरी में रंग पंचमी की धूम, गुलाल से सराबोर लोग, जमकर नाचे
Ujjain Rang Panchami: महाकाल की नगरी यानी उज्जैन में रंग पंचमी की धूम देखने को मिली. श्री महाकाल मंदिर से शुरू हुई नगर पालिका की विशाल शोभा यात्रा द्वारिकाधीश गोपाल मंदिर तक पहुंची. इस दौरान महापौर उपस्थित थे. गेर में बच्चे शिव पार्वती का दुपट्टा पहनकर गेर के आगे-आगे चलते नजर आए, सुरक्षा के लिए एएसपी सीएसपी रेंज के अधिकारी जगह-जगह तैनात रहे. द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के सामने फायर फाइटर ने गुलाल से रंग बरसाए और रंग-बिरंगी गेर का शहरवासियों ने आनंद लिया. लोग डीजे की धुन पर जमकर नाचे.