VIDEO: जावद में मनाई गई रंग तेरस, रंगों में डूबा शहर, जमकर उड़ा गुलाल
Rang Teras 2024: नीमच जिले के जावद नगर में आज रंग तेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पूरा शहर होली के रंग में डूबा नजर आया. तो वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने भी जमकर होली खेली. विभिन्न समुदाय के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को रंग-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं.