मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर कपूर , डेनिम जैकेट में आए नजर, फैंस के साथ सेल्फी लेते दिखे
Apr 18, 2023, 15:52 PM IST
Bollywood के सुपरस्टार रणबीर कपूर( Ranveer Kapoor) को ल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट(spotted at mumbai airport) किया गया. जिसका एक वीडियो सामने आया है. रणबीर कपूर ने डेनिम जैकेट(Denim Jacket) और व्हाइट कलर की टी-शर्ट (T-shirt) में नजर आए. बता दें कि उन्हें फैंस के साथ पिक्चर्स खिंतवाते हुए भी स्पॉट किया गया. आप भी देखें ये वीडियो.