महिला आयोग ने बड़ों को दी बच्चों वाली सजा, कान पकड़कर खड़े रहे ये 5 लोग, देखिए VIDEO
Nov 12, 2022, 02:22 AM IST
छत्तीसगढ़ महिला आयोग में आज अलग ही नजारा देखने को मिला. एक तरफ आयोग में मामलों की सुनवाई चल रही थी. दूसरी तरफ पांच लोग कान पकड़कर घंटों खड़े रहे. ये वो लोग थे, जिनके खिलाफ बलात्कार पीड़िता से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का आरोप था. ये आरोप पीड़िता की तरफ से लगाया गया था. मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है. जिसमें पीड़िता से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक किया गया था. मामले में फिलहाल पुलिस जांच जारी है. मामले की जानकारी देते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों को भी सुनवाई में बुलाया गया. जहां उन्होंने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है. हमने पूरे मामले में कारवाई में देरी को लेकर एसपी को शिकायत भी की है. देखिए VIDEO