बैलाडीला की पहाड़ियों में दिखा दुर्लभ `माउस डियर`
Jul 28, 2022, 17:35 PM IST
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में स्थित बैलाडीला की ये पहाड़ियां केवल लौह अयस्क ही नहीं अपितु अपने प्राकृतिक सौंदर्य और अनोखे जीवों के लिए भी चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं. ऐसा ही एक जीव बचेली के सुभाष नगर में रात के समय जंगल से भटकते हुए आ गया जो कि घायल अवस्था मे था. जिसकी सूचना वहां के लोगों ने वन विभाग को दी. देखिये रिपोर्ट.