सोने ही जा रहा था परिवार, फिर दिख गया काले और पीले रंग का दुर्लभ सांप, सभी के उड़े होश VIDEO
May 11, 2023, 10:15 AM IST
कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात को एक चमकदार सर्प एक घर के आंगन में घुस आया. जिसे देखकर घरवालों की नींद उड़ गई. दरअसल बालको क्षेत्र के बेलाकछार में जब एक परिवार सोने की तैयारी कर रहा था तभी उनके आंगन में एक चमकदार जीव ज़मीन पर रेंगता हुआ दिखाई दिया. परिवार वालों ने देखा तो वह 5 फीट लम्बा अहिराज सांप निकला. काफी देर बाद उसका रेस्क्यू किया गया. देखिए VIDEO