चूहे का टशन: कश्मीर की हाइलेवल मीटिंग में घुसा, भरी बैठक में अधिकारी से की ये बेहूदा हरकत
Dec 08, 2022, 17:33 PM IST
Rat Funny Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाई प्रोफाइल मीटिंग में कई लोग बैठे दिख रहे हैं. इसी बीच शूट कर रहे एक कैमरे की नजर अचानक एक ऑफिसर के पास रखी प्लेट पर जाती है. एक बदमाश चूहा भरी मीटिंग में प्लेट में से केक खा लेता है. वीडियो कश्मीर का बताया जा रहा है.