Rat Video: हेयर कटिंग कराने पहुंचा चूहा, बेचारे के साथ हुआ ऐसा, लोग बोले- छीछी
इंस्टाग्राम पर taninmisfenomen ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एख चूहा नजर आ रहा है. वहीं एक सैलून उसके बालों की कटिंग कर रगे है. लेकिन, वो चूहे के बाल काटने के लिए उसके ऊपर थूंक देता है. अब वीडियो काफी वायरल हो रहा है.