IPS रतनलाल डांगी को मिला राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल वीडियो में आते हैं नजर
Aug 13, 2022, 23:23 PM IST
बिलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी को 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ ही प्रदेश के 10 पुलिस अफसरों को भी यह पदक मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतर सेवा और कुशल कार्य के लिए इन अधिकारियों का चयन किया है. राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री इन अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. बता दें कि IPS रतनलाल डांगी पुलिस अफसरों और जवानों को दैनिक जीवन बेहतर तरीके से जीने के गुर भी सिखाते हैं. पिछले कई सालों से पुलिस के जवानों को वे योगाभ्यास भी कराते रहे हैं. सोशल मीडिया में उनके योगा के मोटिवेशनल वीडियोज भी देखे जा सकते हैं.