Jamashatmi: जन्माष्टमी पर बड़े गोपाल मंदिर में हुई भव्य सजावट, मंत्रोच्चार के साथ हुआ अभिषेक
Aug 19, 2022, 14:06 PM IST
Jamashatmi 2022: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण मंदिरो में तैयारियां कर ली गयी है. इसी क्रम में रतलाम स्थित गोपाल जी के बड़े मंदिर को विद्युत की रोशनी और फुल मालाओं से आकर्षक सजाया गया है. बड़े गोपाल मंदिर में सुबह भगवान कृष्ण का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर स्थान कराया गया, जिसके बाद से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. आज रात को इस मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन के आयोजन होंगे. आप वीडियो में देख सकते हैं कि बड़े गोपाल जी के मंदिर को कितना आकर्षक सजाया गया है.