Ratlam Video: मंदिर में मां के आगे सिर झुकाया, फिर उतारे मुकुट और ज्वेलरी, देखें वीडियो
Ratlam Video: रतलाम में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. अभी हाल ही में रावटी में चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की तो वहीं बीती रात चोरो ने बड़ावदा के अंबे माता के मंदिर से मुकुट और हार चुरा ले गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर पहले माता की प्रतिमा के सामने आकर हाथ जोड़ता है और फिर एक-एक कर ज्वेलरी निकाल रहा है. चोर ने माता का हाथ टेढ़ा होने पर ठीक किया और निकल गया. हैरान करने वाली बात तो ये है कि पुलिस टीम इसी इलाके में हत्या के मामले में देर रात तक जांच में जुटी थी. इसके बावजूद बेखौफ चोरों ने बड़ी आसानी से माता के जेवर चुरा कर फरार हो गए.