Chaitra Navratri: किन्नरों में भक्ति का रंग, निकाली गई भव्य कलश यात्रा, ग्रामीणों ने बरसाए फूल
अभय पांडेय Mon, 15 Apr 2024-11:46 pm,
Ratlam Chaitra Navratri Video: चैत्र नवरात्रि के दौरान जगह-जगह माता रानी के मंदिरों में बेहद भव्य और अनोखे आयोजन किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला देखने को मिला रतलाम जिले के सिमलावदा में, यहां किन्नरों के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई. किन्नरों ने बैंड-बाजे के साथ माता रानी की पूजा-अर्चना की. भजनों पर नाचते गाते हुए कलश यात्रा निकाली गई. इस अनोखी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में जिले के किन्नर शामिल हुए. इस भव्य अनोखी कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया, पुष्प वर्षा की गई, किन्नरों की यह कलश यात्रा ग्राम सिमलावदा के प्राचीन अंबे माता मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में निकाली गई. किन्नरों का यह आयोजन पहली बार हुआ जिसे ग्रामीणों ने भी खूब सराहा.