Collector Video Viral: इस कलेक्टर का वीडियो बना देगा फैन, सिंघम अवतार हुआ वायरल
Mar 22, 2023, 12:14 PM IST
Collector Video Viral: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कलेक्टर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो सिंघम अवतार में नजर आ रहे हैं. वाडियो में दिख रहा है कि वो सड़क पर खड़े-खड़े भूमाफिया की रंगदारी उतार देते हैं और और जमीन के असली मालिकों को कब्जा दिलाते हैं. अब उनका ये वीडियो पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है और लोग उनके एक्शन की तारीफ भी कर रहे हैं.